G-358772730 Pravinbambe.com (Web): Success के लिए यह 8 आदतें आपको छोड़नी पड़ेगी | habits you need to quit

May 27, 2021

Success के लिए यह 8 आदतें आपको छोड़नी पड़ेगी | habits you need to quit

 Success के लिए यह 8 आदतें आपको छोड़नी पड़ेगी | habits you need to quit.

 


Habits you need to quit  – Do not let bad habits ruin your life. मतलब अपनी बुरी आदतों को अपनी जिंदगी खराब मत करने दो।

दोस्तों मैंने अपनी habits से related हर पोस्ट में यह बताया है की अच्छी आदते आपको सफल बना सकती है। यह सच भी है, हमारी सफलता और असफलता के पीछे हमारी Habits का बहुत बडा role होता है। आपकी आदतें आपकी personality को show करती हैं।

अगर मैं अपनी बात करूं तो मेरे अंदर जो भी अच्छे बदलाव आए हैं मैं उन का श्रेय अपनी अच्छी आदतों को मानता हूं। जिन में से बुक रीडिंग (Book reading) को मैं सबसे ज्यादा महत्व देता हूं। आज मैं आप को बताऊंगा ऐसी आठ आदतों के बारे में जो आपको आगे बढ़ने से रोकती हैं। ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए चलिए शुरु करते हैं।

Habits you need to quit.

1. Negative Thoughts / नकारात्मक विचार

दोस्तों हम जो सोचते हैं हमारा दिमाग उसे ही सच मान लेता है। मतलब अगर आप सोचेंगे कि मैं कभी कामयाब नहीं हो पाऊंगा तो आपका दिमाग उसे ही सच मान लेगा। इस बात को अच्छे से समझने के लिए आप यह पोस्ट पढ़ सकते हैं:-

• हमारा दिमाग कैसे काम करता है!

तो अपने दिमाग से नेगेटिव thoughts निकाल दीजिए और अपने आप को सकारात्मकता की ओर ले जाइए। इसके लिए आप मोटिवेशन वीडियो देख सकते हैं या फिर self development से related बुक पढ़ सकते हैं।

2. Being Busy

कई लोग बिजी होने का बहाना बनाते है मतलब उनके पास टाइम ही नहीं होता कुछ और करने के लिए। दोस्तो आपके बिजी होने का सिर्फ एक कारण है वह है Planning ना करना अगर आप planning नहीं करते हैं तो आपके mind में कई सारी चीजें एक साथ चलते हैं। और आप एक टाइम में कई चीजें करने की कोशिश करते हैं। इस से आपको लगता है कि आप बहुत ज्यादा बिजी है लेकिन अंत में आप पाते हैं कि इतना बिजी होने के बावजूद भी आप अपना काम पूरा नहीं कर पाते।

तो हमेशा अपने कामों को Planning करें। इससे आप बिजी कम और Productive ज्यादा बनेंगे। एक लिस्ट बनाइए उन कामों का जिन्हें आप पूरा करना चाहते हैं और हर काम के लिए Dead line तय कर लें और उस काम को उस dead line से पहले पूरा करें। आप यह करके देखिए आपकी सारी शिकायतें खत्म हो जाएंगे यह मेरा वादा है आपसे!!

3. Living life up to chance

दोस्तों सफलता की कोई लॉटरी नहीं निकलती आपको उसके लिए मेहनत करनी पड़ती है।

अपने आपको, अपनी जिंदगी को किस्मत के भरोसे ना छोड़े। उठे, काम करें, और अपनी किस्मत खुद बनाए। अपने अंदर Passion जगाइए, गोल बनाइए, और अपनी मेहनत और लगन से उनको उसको हासिल करिए।

4. Not Being Limitless

कई लोग सबसे बड़ी भूल यह करते हैं कि, वह सोचते हैं  की वे पूर्ण हैं मतलब उन्हें पूरा ज्ञान है। जब आप ऐसा सोचने लगते हैं तो आप नया सीखने यानी नए ज्ञान के लिए अपने दरवाजे बंद कर देते हैं।

दोस्तों जिंदगी limitless है। करने के लिए बहुत कुछ है तो कभी भी अपनी छोटी सोच के कारण बड़ी opportunity को हाथ से ना जाने दें।

अपने आप को बेहतर बनाने की भूख आपके अंदर से खत्म ही नहीं होनी चाहिए। अपने आप को limits में मत बांधिए। Be Limitless.

5. Being Own Enemy

खुद को अपने आपका दुश्मन यानी कि अपने आप को खुद के रास्ते का कांटा ना बनाए। अगर आप खुद के बारे में नकारात्मक सोच रखते हैं तो आप अपने आप को बेहतर जिंदगी से दूर कर रहे हैं।

खुद की तारीफ करने की आदत बनाएं खुद से प्यार करें पॉजिटिव थॉट्स बोले और आप अपने अंदर बदलाव देखेंगे।

Some positive thoughts :-

• I can win.
• I can Do it.
• I will not Give Up.
• I will succeed. etc.

6. Comparing Yourself

खुद को ओरो से कंपेयर करना बंद करें और खुद को खुद से ही compare करें। याद रखे आपका मुकाबला अपने आप से है ना कि किसी और से।

आप का लक्ष्य अपने आप को बीते हुए कल से बेहतर बनाना होना चाहिए। आप अपने आप में Unique हैं, यह बात हमेशा याद रखें।

7. Multi – Tasking

एक हि समय पर एक से ज्यादा काम करने की कोशिश आपकी Productivity को कम कर देता है, इस से आपका समय भी Waste होगा और आप खुद को थका हुआ भी महसूस करेंगे।

तो अगर आप भी multi-tasking करने की कोशिश करते हैं तो इस आदत को अभी रोक ले। और एक वक्त पर एक हि काम करने का प्रयत्न करें। इससे आपकी productivity तो बढ़ेगी ही साथ में आप कम वक्त में ज्यादा हासिल कर पाएंगे।

8. Don’t think you don’t have what it takes

क्या आप भी यह सोचते हैं कि किसी काम को करने के लिए जो लगन, जज्बा, और मेहनत चाहिए वह आप मे नहीं है। अगर आप इस सोचते है तो मेरे दोस्त ऐसा सोच कर आप अपने आत्मविश्वास का गला घोट रहे हैं। इस दुनिया में सबसे अच्छा Resource आप खुद है। और अगर आप चाहें तो कुछ भी हासिल कर सकते हैं।

💐💐👏👏👏



No comments:

Post a Comment

Pkb

Power Mantra + Angel Numbers

 🗼♦️✨🌸 Power Mantra + Angel Numbers  अब इस Daily Practice Routine में हम Power Mantra + Angel Numbers जोड़ेंगे ताकि यह और ज्यादा effective...