G-358772730 Pravinbambe.com (Web): कोई भी Decisions कैसे लें। How to make decisions.

May 28, 2021

कोई भी Decisions कैसे लें। How to make decisions.

कोई भी Decisions कैसे लें?? How to make decisions – 6 Tips




( कोई भी Decisions कैसे लें। How to make decisionss )

 हम सब को अपने जीवन में खुद के लिए कुछ Decisions लेने होते हैं। सामने दिए गए 2-3 रास्तों में से एक रास्ता चुनना होता है। हम कई बार सही Decisions लेने में गलतियां करते हैं, क्योंकि हम ज्यादा सोचते ही नहीं हैं। लेकिन आपको सोचना चाहिए।

इस आर्टिकल में, मैं आपको यही बताऊंगा कि कैसे आप को अपने जीवन में Decisions लेने चाहिए।

How to make decisions– 6 Tips

1. Advice नही Information

जब भी आप Decisions ले रहे हो तो उससे related information प्राप्त करने कि कोशिश करें। अगर कोई Advice देता है तो उसे Information मांगे पता तो चले सामने वाला आपको क्या सोचकर Advice दे रहा है।

मान लीजिए कि आप एक रेस्टोरेंट खोलने की सोच रहे हैं और अगर कोई सलाह देने आए तो उसे Information मांगे जैसे कि एरिया कैसा है, लोगों की इनकम क्या है इत्यादि।

हमेशा Information collect करें और उसके आधार पर हमेशा इंफॉर्मेशन कलेक्ट करें और उसके आधार पर डिसीजन ले ले।

2. If This – If That

जब भी आपको दो-तीन ideas में से चुनाव करना हो तो खुद से पूछें की अगर यह (1st idea) तो क्या और अगर वह (2nd idea) तो क्या। जब आप दोनों situation को स्टडी कर ले तब Decision ले।

3. हल्के में ना लें

बेशक कितना ही छोटा Decision क्यों न लेना है उसे हल्के में बिल्कुल ना लें, क्योंकि एक छोटा सा डिसीजन भी आपके जीवन पर बहुत बड़ा असर डाल सकता है। जैसे कि पहली बार सिगरेट पीने का डिसीजन आपको सिगरेट का आदि बना सकता है। शुरुआत एक सिगरेट से होती है वही महीने बाद दिन में डिब्बे के डिब्बे खाली हो जाते हैं। तो डिसीजन कितना ही छोटा क्यों ना हो सोच समझ कर ही लें।

4. Act on Decisions

कई बार लोग सही डिसीजन तो लेते हैं पर उस पर काम नहीं करते और फिर गलत डिसीजन लेने का बहाना बनाते हैं। अगर आप अपना weight loss करने के लिए सुबह running करने की सोच रहे हैं तो जब तक आप सुबह उठकर रोजाना running करने नहीं जाएंगे तब तक आपका वजन नहीं घटेगा। तो हमेशा अपने डिसीजन को सही साबित करने के लिए उस पर काम करें।

5. Learn from past Decisions

अगर आप Decision making में हर बार same गलती कर रहे हैं। इसका मतलब तो यही है ना कि आपने जो पिछली बार गलती की थी उससे कुछ सीखा ही नहीं।

अगर आप कोई गलत डिसीजन लेते हैं तो उसके लिए खुद को कोसने की बजाय उस गलती से कुछ सीखने की कोशिश करें।

6. Six Month Formula

जब भी आप कोई डिसीजन ले रहे हो तो यह सोचें कि आपके पास अगर सिर्फ 6 महीने बचे हो जिंदगी के तो आप क्या डिसीजन लोगे।

• जैसे की शादी करने का डिसीजन?

• अगर आप अपने आखिरी 6 महीने भी उस इंसान के साथ बिताना चाहते हैं। तो शादी करने करें वरना नहीं।



• Job छोड़ने का डिसीजन?

• क्या आप अपने जीवन के आखिरी 6 महीने भी वह जॉब करने की इच्छा रखते हैं। अगर नहीं तो आपको अपना job बदलने की जरूरत है। “स्टीव जॉब्स” ने कैंसर होने के बावजूद भी अपने आखिरी दिनों को काम के लिए समर्पित किया था।
💫💫
तो दोस्तो जीवन में कुछ डिसीजन लेना बहुत मुश्किल हो जाता है। तो इन 6 Tips को हमेशा अपने माइंड में रखें Decisions लेते वक़्त।

💐💐💐💐🎉🎉🎉🎉👏👏👏👏💐💐💐

No comments:

Post a Comment

Pkb

Power Mantra + Angel Numbers

 🗼♦️✨🌸 Power Mantra + Angel Numbers  अब इस Daily Practice Routine में हम Power Mantra + Angel Numbers जोड़ेंगे ताकि यह और ज्यादा effective...