G-358772730 Pravinbambe.com (Web): सफलता का राज – खुद पर विश्वास और बार बार प्रयत्न। The Secret Of Success.

May 27, 2021

सफलता का राज – खुद पर विश्वास और बार बार प्रयत्न। The Secret Of Success.

 सफलता का राज – खुद पर विश्वास और बार बार प्रयत्न। Success Secret. 



आज मैं आपको एक छोटी सी कहानी के जरिये बहुत बड़ी बात बताने जा रहा हूं, जिसे पहचान कर आप जीवन में सफलता हासिल कर सकते हैं।


सफलता का राज – Success Mantra

एक बार की बात है एक गांव का व्यक्ति किसी छोटे शहर में नौकरी की तलाश में गया तो उसने वहां एक दिन महावत के पास बंधे हाथियों को देखा और आश्चर्य में पड़ गया।

उस व्यक्ति ने देखा की उन बंधे हुए हाथियों को सिर्फ छोटे से खूंटी के सहारे बस एक पतली सी रस्सी से बाँधा हुआ है। वह व्यक्ति सोचने लगा की आखिर इतने बड़े जानवर को जंजीरों से नहीं बल्कि एक खूंटी पर कैसे बाँधा जा सकता है ? जबकि इतना मजबूत जानवर जो बड़े-बड़े पेड़ो को उखाड़ फेंके। वह इस खूंटी को तोड़कर कहीं भी जा सकता है।

वह बहुत देर तक यही सोचता रहा और फिर उसने पास ही खड़े महावत से पूछा- मित्र, आप मुझे यह बताये की इस विशाल जानवर को एक खूंटी पर कैसे बाँधा जा सकता है और ये इस खूंटी को क्यों नहीं तोड़ रहे ?❓


उस व्यक्ति की बात सुनकर महावत बोला- ये हाथी इसलिए इस खूंटी को नहीं तोड़ रहे क्योंकि इन हाथियों को इनके बचपन में मजबूत जंजीरों से बाँधा जाता है, उस समय इनके पास इतनी ताकत नहीं होती की वे जंजीरों को तोड़ सकें।


जब ये लगातार कोशिश करने पर भी जंजीर को नहीं तोड़ पाते तो तब उन्हें धीरे-धीरे यह लगने लगता है की वह इन जंजीरों को कभी नहीं तोड़ सकते और जब ये बड़े हो जाते है तब भी उन्हें यही लगता है की वे इस जंजीर को नहीं तोड़ पाएंगे. इसलिए वे इसे तोड़ने की कभी कोशिश ही नहीं करते जबकि हम इन्हें सिर्फ एक पतली सी रस्सी को खूंटी के सहारे ही बाधते है।


उस व्यक्ति को बड़ा आश्चर्य हुआ की यह बलशाली जानवर सिर्फ इसलिए अपना बंधन नहीं तोड़ पाता क्योंकि उसे इस बात पर विश्वास नहीं है की वह इस रस्सी को तोड़ सकता है।

उस हाथी की तरह हम लोग भी दो तीन बार अपने लक्ष्य से चूकने के बाद या असफल होने के बाद प्रयत्न करना छोड़ देते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हम मानने लग जाते हैं कि हम अपने goals achieve नहीं कर पाएंगे और सफल नहीं हो पाएंगे।

सफल वही इंसान हो सकता है जो कई बार असफल होने के बावजूद कोशिश करना ना छोड़े, कुछ नया सीखना ना छोड़े, और सबसे महत्वपूर्ण बात जो खुद पर यकीन करना ना छोड़ें।

🌿

आपको उस हाथी की तरह नहीं बनना है। बस मन में ठान लीजिए कि आपको सफल होना है और कभी इस बात पर शक मत करना। एक बार अगर आप यह ठान लें तो फिर चाहे जंजीर लोहे की हि क्यों ना हो आप को रोक नहीं पाएंगी सफलता का सबसे बड़ा राज यही है कि खुद पर विश्वास करें और बार-बार प्रयत्न करें।

👍👍💐

No comments:

Post a Comment

Pkb

Power Mantra + Angel Numbers

 🗼♦️✨🌸 Power Mantra + Angel Numbers  अब इस Daily Practice Routine में हम Power Mantra + Angel Numbers जोड़ेंगे ताकि यह और ज्यादा effective...