G-358772730 Pravinbambe.com (Web): Vision Board कैसे बनाएं?? 5 Bonus Techniques of LAW.

May 28, 2021

Vision Board कैसे बनाएं?? 5 Bonus Techniques of LAW.

Vision Board कैसे बनाएं??

Pb


आपकी जिंदगी में हजार गुना आगे बढ़ने के लिए क्या करना है? 
व कौन कौन सी Quality कौशल ( Skilss) आने चाहिए??❓❓

5 Bonus Technics of Law Of Attraction:--

. आप यदि पूरा फोकस करेंगे तो आपकी possibility सकारात्मक होगी।

1.   Focus Wheel / Focus Task technique

अपना Attitude बढ़ाएं और फोकस के साथ कार्य करें।

Circle में 12 line खींचें। और अपनी इच्छा चाहत लिखें।
Center में desired result चीज लिखें। 



2. अपनी डायरी में  5 Victory लिखें:- & 6 Victory technique.

आज आपने क्या अच्छा किया ? ❓❓

• मैंने आज सकारात्मक सोचा
• मैंने आज लोगों को blessings दी।
• मैंने आज 10 टापीक में  लिखा।
• मैंने आज कार्य में हेल्प सहायता की।
• मैंने अपने दोस्त को आगे बढ़ाने हेतु प्रेरित किया।

• हुर्रे मेरे पास कार आ गया , मेरा शानदार बंगला बन गया है।  मेरा कार्य शानदार तरह से तेजी से बढ़ता हि जा रहा है।

3. Link a wish ( Programing with the perticular object)

कोई एक चीज़ जो आपके पास ज्यादा रहती है। 

Ex:- घड़ी,  मोबाइल,  पेन.
....
इस चीज़ ( मोबाईल) को पकड़कर कहें कि आपकी पूरा कार्य पूरा हो गया :-

हुर्रे मेरे मोबाइल पकड़ते हि मेरे कई हजारों लाखों फ़ालोवर बढ़ रहें हैं। 
मेरे पास हर घंटे 1,00,000/- + रूपये आ रहा है। 
मेरे website & यू ट्यूब में लाखों फ़ालोवर बढ़ रहें हैं।
मेरे पास करोड़ों रुपये आ रहे हैं।  thank you. 

4.  3 finger's technique 

• Expand ( Multiple हो जाए) कार्य,  मनी बढ़ा दो। 

हैप्पीनेश बढ़ा दे, सकारात्मक बढ़ जाए।

• Release ( दुख दर्द दूर हो जाए) निगेटिव चीज दूर हो।

• Absorbed ( होटल में जा रहा हूँ मेरी लाइफ लक्जरीयस हो जाए।, किसी जगह की या किसी अमीर व्यक्ति जैसा मेरा जीवन है। व सकारात्मक चीज़ आ जाए। रिसोर्ट व लक्जरी मेरी लाइफ में बनी रहे,  
                 BMW चाहिए।

5. Magic Bowl Technique 

कांच लेकर भगवान पूजा करते हैं वहां नीचे रखिए, और कांच का बरतन उसके अंदर कागज से 1,00,00,00,000/- लिखकर डाल दीजीए।
.
Magic violet technique में  11,000/- रखें। और सकारात्मक सोंच रखें।   ( डबल पैसा दिखेगा।)


💐🎉🎉🎉🎉👏👏👏👏🎉🎉💐💐💐

No comments:

Post a Comment

Pkb

Power Mantra + Angel Numbers

 🗼♦️✨🌸 Power Mantra + Angel Numbers  अब इस Daily Practice Routine में हम Power Mantra + Angel Numbers जोड़ेंगे ताकि यह और ज्यादा effective...