ड्रीम लाइफ का असल मतलब – Real meaning of dream life.
सबसे पहले तो मैं आपको यह सलाह दूंगा कि आप अपनी ideal life के बारे में सोचें क्योंकि ज्यादातर लोग तो अपनी ड्रीम लाइफ के बारे में सोचते ही नहीं और जो सोचते हैं उनमें से ज्यादातर लोग ड्रीम लाइफ हासिल करने के लिए काम नहीं करते।
Real meaning of dream life..
अब सबसे पहले मैं बता दूं dream life का मतलब – dream life का मतलब है ऐसी लाइफ जो आपके हिसाब से सबसे अच्छी है और आप वैसे खुद जीना चाहते हैं।
उदाहरण के तौर पर अगर मैं अपनी ड्रीम लाइफ के बारे में बताऊं तो मैं बड़े से जमीन के टुकड़े में दो छोटे-छोटे घर एक मेरे लिए और एक मम्मी पापा के लिए जिसके चारों और बहुत सारे पेड़ पौधे हो और छोटे-छोटे खेत हो। जिनमें मैं खुद सब्जियां लगाऊं और मैं तीन-चार कुत्ते और एक बिल्ली के साथ रहना चाहता हूं। ना किसी से संपर्क बिल्कुल अकेले और सारा समय किताबें पढ़ते हुए और अपने सपनों को सच करने पर काम करते हुए बिताना चाहता हूं।
यह तो थी मेरी बात अब आप सोचिए कि आपकी ड्रीम लाइफ कैसी होनी चाहिए। अगर आप ने कुछ सोचा ही नहीं है तो आज ही सोचना शुरु कर दीजिए क्योंकि अगर हम इस छोटी सी जिंदगी को भी अपने सपनों के अनुसार नहीं जी पाए तो हमारा जन्म लेना व्यर्थ है।
अब अगर आप मेरी ड्रीम लाइफ के बारे में देखेंगे तो आप पाएंगे कि मैंने तीन-चार चीजों पर फोकस किया है वह है:-
1) मैं अपना जीवन कहां बिताना चाहता हूं!
2) मैं अपना जीवन क्या करते हुए बिताना चाहता हूं!
3) मैं अपना जीवन किसके साथ बिताना चाहता हूं!
इसके अलावा अगर आप गौर करेंगे तो आपको पता चलेगा कि –
1) मेरी हॉबी क्या है!
2) मुझे क्या पसंद है!
3) मेरा passion क्या है!
तो अब आपको खुद के लिए इन प्रश्नों का जवाब ढूंढना है और ध्यान रखें कि आप खुद ही इनका जवाब ढूंढें क्योंकि यह सिर्फ आपको पता है कि आपकी dream life कैसी होनी चाहिए।
Steps to Building a dream Life
1. Define Dream Life
सबसे पहले आपको यह डिफाइन करना पड़ेगा कि आपकी ड्रीम लाइफ कैसी होगी उसके बारे में सोच लो और उसे किसी डायरी में लिख लीजिए। आपको यह भी सोचना है कि आपको ड्रीम लाइफ हासिल करने के लिए खुद में क्या-क्या बदलाव लाने होंगे।
2. Decide Goals
आपको यह decide करना होगा कि आप अपनी जिंदगी के अलग-अलग पहलुओं में क्या achieve करना चाहते हैं जैसे कि आप जो काम करते हैं उसे उसे किस मुकाम तक लेकर जाना चाहते हैं, आपका अपना रिलेशनशिप गोल क्या है। इस तरह से आप अपने लिए गोल सेट कर लीजिए।
3. Eliminate
आपकी जिंदगी में आप कई चीजें ऐसे करते हैं जिनका कोई तुक नहीं होता वह सिर्फ आपकी ताकत और समय की बर्बादी का कारण बनती है। तो आप जिन कामों को अपने ड्रीम लाइफ का हिस्सा नहीं बनाना चाहते तो उन्हें अभी छोड़ दीजिए।
4. Find Position
पैशन का होना बहुत जरूरी है अगर आप एक सफल जीवन व्यतीत करना चाहते हैं तो अपने अंदर की आवाज सुनिए और अपने पैशन का पता लगाइए, उस पर काम करिए खुद को उस पर बेहतर बनाइए और अपने पैशन को अपनी ड्रीम लाइफ का हिस्सा बनाइए।
5. Make It Career
जब आपको पैशन मिल जाए तो उसे अपना career बनाइए अगर आप एक बॉडी बिल्डर बनना चाहते हैं, तो आज ही जिम जॉइन करें। अगर आप एक राइटर बनना चाहते हैं तो आज ही लिखना शुरू करें। अगर आप एक बिजनेसमैन बनना चाहते हैं तो आज ही उस पर काम करना शुरू करें।
6. First Step
जब आपको अपना पैशन मिल जाए और आप खुद के लिए गोल सेट कर ले तो उन पर काम करना शुरू करें और हमेशा माइंड में रखें कि आपको तब तक सेटिस्फाई नहीं होना है जब तक आप अपनी ड्रीम लाइफ achieve न कर ले।
“A Journey of a thousand miles begins with a single step” – “मिलों का सफर एक छोटे से कदम से शुरू होता है।”
तो आपको पहला कदम बढ़ाना है और तब तक नहीं रुकना है जब तक आप सफल ना हो जाए।
7. Make Hobbies
अपने लिए हॉबीज बनाइए जिसे आप खाली समय में करना पसंद करते हैं।
8. Don’t Be Loser
जिंदगी में उतार-चढ़ाव यह बताते हैं कि आप कोशिश कर रहे हैं। अगर आप सफल होना चाहते हैं तो खुद को इतना मजबूत बनाइए कि आप हार से न हारे। जब भी जिंदगी की रेस में गिरे तो फिर से उठे, पहले से और भी ताकतवर बनकर उठे और फिर से जिंदगी की रेस में अव्वल आने के लिए अपने सपनों के पीछे भागे “Never Give Up”
दोस्तों अपनी ड्रीम लाइफ/आइडल लाइफ बनाने के लिए मेहनत और समय तो लगेगा लेकिन इसे आप मुमकिन कर सकते हैं बस आपको खुद पर भरोसा करना है और जब आप अपनी ड्रीम लाइफ अचीव कर लेंगे और अपनी जर्नी को पीछे मुड़ कर देखेंगे तो आपको खुद पर गर्व महसूस होगा और जो खुशी होगी।
🎉🎉🎉💐💐💐💐

No comments:
Post a Comment