FAILURE होना हि जिंदगी जीने की सीख देता है और ईशान को सक्सेसफुल बनने की राह में ले जाता है।
Failure कोई खेल नहीं। और फैलियर होना कोई आसान काम बात नहीं।
जो व्यक्ति फैल होकर भी जीवन में आगे बढ़ने और कुछ बड़ा करने की इच्छा रखता है वह फैल होकर भी सीखकर जीत जाता है और सक्सेसफुल हो जाते हैं।
ऐसा नहीं है कि एक बार मेहनत किए फैल हो गए और दूसरी बार में पास हो गए,,,
सक्सेसफुल व्यक्ति चाहे एक बार , दो बार कई बार फैल होता है उस बार बार फैल होने की प्रोसेस और सीखने की कोशिश में जीतने का जूनून हि व्यक्ति को नया सीख मिलता है और वह सक्सेसफुल व्यक्ति बन जाते हैं।
महान व्यक्ति ऐसे ही महान नहीं हुए कहलाए , उन्होंने भी अपने लाईफ में बहुत निराश फैल हुए हैं। तब जाकर वे भी सक्सेसफुल बनें हैं।
कठोर परिश्रम करो, स्मार्ट तरीके से मेहनत करें सफलता जरूर मिलेगी।
कहते हैं न कि लाईफ भी ईशान की परीक्षा लेती है आपके जीवन में कठिनाई, तकलीफ देती है वह आपको निराश करने नहीं बल्कि आप उस सुपर लाईफ, सक्सेसफुल व्यक्ति बनकर शानदार लाईफ जीएं इसके लिए आपको मजबूत करती है।
"आपको जीवन में संघर्ष करते हुए जुनून के साथ आगे बढ़ने हैं निराश नहीं होने हैं सक्सेस आपकी कदम चूमेगी।"
और कहेगी बेटा दे तेरे पांव कहाँ है ला ।

No comments:
Post a Comment